फतेहपुर। सहायक अध्यापक ने पुत्र न होने पर पत्नी को पीटा और पुत्रियों के साथ घर से निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हुसैनगंज थानाक्षेत्र के जमरावां निवासी उपेंद्र मिश्रा की पुत्री रेनू की शादी 11 मई 2017 को सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा निवाीस सुनील कुमार तिवारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, ससुर रामप्रताप तिवारी, सास कांती तिवारी, जेठ आनंद तिवारी, जेठानी रोमी तिवारी दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे। पति उसे और पुत्रियों को लेकर किराये पर रहने लगा। उसके साथ पति ने 16 सितंबर की शाम मारपीट की। उसे पुत्र न होने का ताना देकर पुत्रियों के साथ घर से निकाल दिया। रुपये लेकर नहीं आने पर जलाकर मारने की धमकी दी। पति प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर सहायक अध्यापक है। उसने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी शिकायत की। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।