फतेहपुर। 25 हजार रुपये लूटने के बाद फर्नीचर कारीगर की हत्या का मुकदमा खागा कोतवाली पुलिस ने साढ़े पांच महीने बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राधानगर थानाक्षेत्र के सोनही गांव की सराय अभैया निवासी मंजू देवी ने बताया कि पति छेदीलाल (50) फर्नीचर कारीगर थे। वह 19 फरवरी 2023 की सुबह घर से 25 हजार रुपये लेकर खरीदारी करने शहर गए थे। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आए। खागा कोतवाली क्षेत्र में धान मिल के पास एक खुली कोठरी में 22 फरवरी को पति का शव बरामद हुआ था। मौके पर मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी। मंजू देवी ने हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दावा किया था कि किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर पति की हत्या की और फिर 25 हजार रुपये लूट लिए।
मंजू देवी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लूट के बाद छेदीलाल की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपराध निरीक्षक को विवेचना दी गई है।