असोथर। घर से एक किलोमीटर दूर धान के खेत से सात दिन से लापता युवक का शव सोमवार शाम बरामद हुआ। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या के बाद शव पर केमिकल डालकर झुलसाने का आरोप लगाया है। सीओ मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस पर भी जांच में हीलाहवाली के आरोप लगाए हैं।
थानाक्षेत्र के प्रेममऊ कटरा निवासी देवेंद्र उर्फ धर्मेंद्र (20) खुद का ट्रैक्टर चलाता था। वह 21 अगस्त घर से हनुमान मंदिर चौराहा बताकर निकला था। घर नहीं लौटने पर बड़े भाई हरिओम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पानी भरे देवेंद्र के खेत में सोमवार शाम एक ग्रामीण ने शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव देवेंद्र का होने की पहचान की।
थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बैरिकेडिंग लगाई। सीओ प्रगति यादव व फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। भाई हरिओम ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस भाई की खोजबीन में सक्रिय नहीं थी। गांव के ही कुछ लोग जमीन विवाद की रंजिश मानते थे। उन लोगों के बारे में पुलिस को बताया था, लेकिन उनसे पूछताछ नहीं की गई। उन लोगों ने ही भाई की हत्या कर दी। शिनाख्त छिपाने के लिए किसी केमिकल से शव को झुलसाया है। मृतक भाई हरिओम और धर्म सिंह में दूसरे नंबर का था। उसकी चार बहनों और मां नीलम का हाल बेहाल दिखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के आरोप की जांच की जा रही है।