संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 14 Sep 2023 12:52 AM IST
फोटो 24- आरोपी मोहम्मद मोहसीन
– एक सितंबर को प्रधान के भांजे ने साथी संग छात्रा से किया था दुष्कर्म
संवाद न्यूज एजेंसी
हथगाम। छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म में फरार विशेष समुदाय के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती के कोर्ट में बयान के बाद पुलिस आरोपी को प्रकाश में लाई है।
हथगाम थाने के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह एक सितंबर को कालेज से घर लौट रही थी। रास्ते में दोपहर करीब डेढ़ बजे छिवलहा प्रधान हलीम का रज्जीपुर गांव निवासी भांजा शाबान कुरैशी साथियों संग छात्रा को खंडहर पड़े हास्टल में घसीट ले गया था। नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया था। प्रकरण में पुलिस ने शाबान को जेल भेजा था। पुलिस ने छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। कोर्ट में बयान के बाद पुलिस ने राजपुर चूल्हा गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन को अलाउद्दीनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, आइटी एक्ट समेत कई धाराओं में जेल भेजा है। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। उसका डीएनए सैंपल जांच के लिए सुरक्षित कराया गया है।