फतेहपुर। मकान बनाने वाले ठेकेदार ने सिपाही, उसके पिता, भाई और मां पर जाति सूचक गाली गलौज करने, रुपये छीनने और धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जाफरगंज थाने के रुसिया गांव निवासी महेश कोरी ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह बड़वा निवासी राकेश खटिक के साथ ठेके पर मकान बनाने का काम करता है। उसने साथी राकेश के साथ सितंबर 2022 में गांव के राजकुमार तिवारी का मकान बनाने का ठेका लिया था। काम के बाद राजकुमार तिवारी पर करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया हो गए। रुपये मांगने पर राजकुमार टरकाने लगा। दबाव बनाने पर राजकुमार तिवारी के सिपाही पुत्र अभिलाष तिवारी ने 13 दिसंबर 2022 हिसाब करने के लिए घर बुलाया। वह साथी राकेश खटिक के साथ पहुंचा।
घर पर अभिलाष ने अपने भाई कुर्रीलाल उर्फ आनंद तिवारी, पिता राजकुमार तिवारी और मां मोहारी तिवारी के साथ मिलकर उसे जाति सूचक शब्द बोलकर गालियां दीं। जान से मारने की धमकी दी। हिसाब के कागजात और तीन हजार रुपये छीन लिए। दोबारा रुपये मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। मामले की थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। प्रभारी निरीक्षक दीप नारायण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट, गबन, एससी-एसटी, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ जाफरगंज जांच करेंगे।