संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। मोबाइल सिम कार्ड बंद हो जाने का झांसा देकर फौजी के खाते से साइबर अपराधी ने 10 लाख 24 हजार रुपये पार कर दिए। फौजी की पत्नी की शिकायत पर साइबर सेल ने मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
राधानगर थाना क्षेत्र के खुशवक्तराय नगर निवासी आदित्य कुमार की पत्नी शशि तिवारी ने बताया कि पति फौज में हैं और पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी में तैनात हैं। पति के मोबाइल पर एक सितंबर जिओ कस्टमर केयर सेंटर से फोन पहुंचा। फोन करने वाले ने जिओ का सिमकार्ड केवाईसी अपडेट न होने के कारण बंद होने की बात कही। पति ने कस्टमर केयर की कॉल मानकर बैंक खाता नंबर और डेबिट कार्ड के अंतिम पांच अंक बता दिए। इसके बाद ओटीपी नहीं बताया। किसी माध्यम से फोन करने वाले साइबर अपराधी ने शाम सवा पांच बजे से पांच बजकर 27 मिनट के बीच में खाते से 10 लाख 24 हजार रुपये निकाल लिए। फौजी ने मेहनत की कमाई बहन की शादी के लिए इकट्ठा की थी। खाते से रकम निकाले जाने से परिवार का हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।