फतेहपुर। तीन जोन में बंटे शहर के एक जोन में सीवर लाइन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई। जलनिगम मुख्यालय लखनऊ में टेंडर प्रक्रिया नवंबर महीने के अंत तक पूर्ण होगी। इसके बाद कार्यदायी संस्था अपने स्तर से कार्यस्थल क्षेत्र के सर्वे कराकर डिजाइनिंग कराने के बाद निर्माण शुरू कराएगी। हर हालत में नए साल की शुरुआत में पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत हो जाएगी।
सीवर लाइन निर्माण के लिए शहर के सभी मोहल्लों को तीन जोन में बांटा गया है। पहले फेज में सीवर लाइन निर्माण एक जोन में होगा। पहले फेज में शहर के आबूनगर, अस्ती, आवास विकास, रामगंज पक्का तालाब, शादीपुर, अमरजई, रेडइया, सिविल लाइन, बाकरगंज, खेलदार, महाजरी, मुराइनटोला, चौधराना, सैयदबाड़ा मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। सीवर लाइन का 18 एमएलडी की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) मदरियापुर में बनेगा। इसके पहले इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) रेडइया और मेन पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) बीबीपुर में होगा। संबंधित वार्डों में कुल 123.40 किमी सीवर लाइन बिछाने के बाद एसटीपी से जोड़ा जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के 18600 घर सीवर लाइन से जोड़े जाएंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से 293.23 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें 40 करोड़ रुपये की पहली किस्त अवमुक्त भी हो चुकी है। इससे सीवर लाइन का काम शुरू होगा। सीवर लाइन बिछाने में लगभग 900 करोड़ खर्च होंगे। इसका 20 प्रतिशत हिस्सा नगर पालिका को भी देना होगा। फिलहाल नगर पालिका के पास ये खर्च देने के लिए अभी कोष में राशि नहीं है। ऐसे में इस अंश के काम को पूरा करने में मुश्किल खड़ी हो सकती है।
टेंडर प्रक्रिया लखनऊ में प्रारंभ हो गई है। नवंबर में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यदायी संस्था निर्माण क्षेत्र का सर्वे कराने के साथ डिजाइन तैयार कराएगी। इसके बाद निर्माण शुरू होगा। मुख्य लाइन में एक मीटर व्यास का पाइप डाला जाएगा। मुख्य लाइन बिछाने के बाद आबादी के मध्य पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी।
एसबी वर्मा, सहायक अभियंता, जलनिगम