फतेहपुर। सराफ की दुकान में युवती के साथ दरिंदगी के मामले की जांच करने सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है। इससे घटना काफी हद तक साफ हो जाएगी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घरों और संभावित स्थानों में दबिश दी है। मामले में एक नया खुलासा सामने आया है कि सराफ दुकानदार ने युवती के साथ दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी से जांच आपसी विवाद की ओर घूम रही है। युवती के कोर्ट में होने वाले बयान का पुलिस को इंतजार है।

गाजीपुर थाने के एक गांव की रहने वाली युवती 21 सितंबर को शहर से गांव स्कूटी से जा रही थी। युवती ने गंभरी गांव स्थित सराफ दुकानदार राहुल सोनी और उसके भाई राेहित, पवन और साथी अंकित पर आरोप लगाया कि उसे चारों दुकान में घसीट ले गए। सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर निर्वस्त्र कर पीटा और दुकान से बाहर फेंक दिया।

पिटाई से हालत गंभीर हो गई। मामले में पुलिस रविवार को हरकत में आई। सीओ परशुराम त्रिपाठी और थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने घटना संबंधी इलाकाई लोगों से बयान दर्ज किए। मौके पर लोगों ने मारपीट का बयान दिया। मारपीट में सिर्फ राहुल की मौजूदगी बताई गई है।

सीओ के नेतृत्व में आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी की गई। पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे का फुटेज जुटाया है। छह मिनट के फुटेज में युवती दुकान में जाती और कैमरे में तोड़फोड़ करती दिखी है। इसके बाद का फुटेज गायब है। जांच में सामने आया कि राहुल शादीशुदा है। दो बच्चों का पिता है।

उसने युवती से 14 अक्तूबर 2021 को आर्य समाज शिवकटरा कानपुर में शादी की थी। शादी रजिस्ट्रार कार्यालय में 16 अक्तूबर को रजिस्टर्ड कराई गई। कई महीनों से राहुल शहर के आबूनगर में किराये पर युवती को कमरा दिलाया था। सीओ परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि युवती के कोर्ट में बयान सोमवार को कराए जाने हैं। बयान के अनुसार ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। बेरहमी से युवती को पीटा गया है। यह साफ हो गया है। बाकी बिंदुओं की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *