औंग। थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव में छात्र को टक्कर मारने वाली कार की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। कार की टक्कर से छात्र राघव द्विवेदी की शुक्रवार को मौत हो गई थी।
राघव द्विवेदी कक्षा 10 का छात्र था दुर्घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने कार का नंबर व हुलिया देखा था। पारिवारिक लोकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुर्गागंज से लेकर टोल टैक्स बरौढ़ी तक पांच जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे गए।
हादसा करने वाली कार का पता लगा है। राघव द्विवेदी के पिता रोहित द्विवेदी ने घटना की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज की गई है।