फतेहपुर। युवाओं को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने और मानव तस्करी के आरोपी शैलेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया है। सरकार से भी पक्ष रखकर प्रकरण में कार्रवाई की जानकारी मांगी है। इधर, हरकत में आई पुलिस ने मास्टरमाइंड की हिस्ट्रीशीट खोली है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश नगर निवासी अमित शुक्ला ने तीन जनवरी 2021 को सदर कोतवाली में शैलेंद्र समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि अमित को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मलेशिया भेजा। जहां बंधक बनाकर छोटी नाव में अमित से मजदूरी कराई गई। पुलिस ने मानव तस्करी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी 15 नवंबर को 2022 को गिरफ्तार हुआ। उसे आठ मई 2023 को हाईकोर्ट इलाहाबाद से जमानत मिली। पीड़ित अमित शुक्ला जमानत खारिज करने, उच्चस्तरीय जांच समेत सात मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता नमित सक्सेना की ओर से याची की दाखिल याचिका को स्वीकार किया है। कोर्ट ने सात अगस्त को आरोपी शैलेंद्र सिंह को तलब किया है। सरकार को पक्ष रखने का आदेश किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *