संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Tue, 15 Aug 2023 01:12 AM IST
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में रविवार रात किसान के घर में सेंध लगाकर चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है।
मड़ौली गांव निवासी बाबूलाल ने बताया कि वह किसान हैं। रात को खाने के बाद परिवार के साथ सोए थे। परिवार की सुबह नींद खुली। कमरे में बिखरा पड़ा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोर सेंध लगाकर घुसे हैं। बक्से का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये और दो लाख कीमत के जेवर चोरी कर ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।