Jewelery worth Rs 10 lakh stolen from retired nurse's house





संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। सेवानिवृत्त नर्स के घर से करीब 10 लाख कीमत के जेवरात चोरी हुए हैं। छानबीन में चोरों का सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिला है। हालांकि पुलिस के हाथ चोरों से खाली है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती इलाके ई रिक्शा चालक तौहीद और पड़ोस में रहने वाली नर्स रीता सिंह के घर से 25 सितंबर की रात चोरी हुई थी। ई रिक्शा चालक के घर से हजारों का सामान चोर चुरा ले गए थे। नर्स कुछ दिनों पहले परिवार के साथ दिल्ली गई थीं। चोरी की सूचना पर वह बुधवार सुबह घर लौटी। उन्होंने बताया कि चोर बक्से, अलमारी का ताला तोड़कर तीन सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, 12 सोने की अंगूठी, कान की छह बाली, चार सोने के कंगन, दो जोड़ी टॉप्स, चार मंगलसूत्र, तीन हाथ घड़ी, एक सउदी की टार्च, आधा किलो चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं।

जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख के आसपास है। नर्स की बड़ी बहन गीता पहली मंजिल पर रहती हैं। उनका भी ताला तोड़ने का चोरों ने प्रयास किया। चोर असफल हो गए। पुलिस को पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद दिखे है। कैमरे में दो चोर झोले में सामान लेकर जाते दिखे हैं।

एसओजी और कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। चोरों का सुराग नहीं लग सका है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *