औंग। किसान का परिवार सोता रहा और चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी, जेवरात चुरा ले गए। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है।
थानाक्षेत्र के दुर्गागंज निवासी मो. रईस किसान हैं। वह परिवार समेत कमरे में सोये थे। उनकी मां आरफा बरामदे में सोयी थीं। रईस ने बताया कि चोरों ने चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया होगा, बाकी कोई दूसरा रास्ता नहीं है। गर्मी की वजह से कमरे का दरवाजा खुला था। चोर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर 25 हजार नकदी व एक लाख कीमत के जेवरात चुरा ले गए हैं। घर से जाते समय चोरों मां के पैर से टकराए। वह कुछ समझती तब तक चोर गेट खोलकर भाग निकले। मां की आवाज सुनकर नींद खुली। कमरे में सामान बिखरा पड़ा देखा तो चोरी का पता लगा। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।