संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 21 Aug 2023 01:20 AM IST
रक्षपालपुर। परिवार के लोग सोते रहे और चोर बक्से का ताला तोड़कर नकदी व जेवर पार कर दिए। परिवार को चोरी की भनक तक नहीं लगी। रविवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी।
खखरेरू थाना क्षेत्र के महेड़ी गांव निवासी सुंदर पासवान ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे वह परिवार के साथ एक कमरे में सोया था। छत के रास्ते घर के अंदर चोर पहुंचे। दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर सोने की दो अंगूठी, 200 ग्राम की हाफ पेटी चांदी की, 250 ग्राम चांदी की पायल व करीब 17,000 रुपये चुरा ले गए।
करीब डेढ़ लाख का माल चोरी हुआ है। इसकी जानकारी सुबह नींद खुलने के बाद पता चली। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।