संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 25 Sep 2023 12:04 AM IST

चौडगरा। सोशल मीडिया पर एक युवक प्रधानों के खिलाफ लगातार गाली-गलौज व अभद्र शब्द वायरल कर रहा है। इससे क्षेत्र के सभी प्रधान आहत हैं। मलवां ब्लाक के रेवाड़ी बुजुर्ग प्रधान अमित उर्फ रवि ने बताया कि क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी युवक क्षेत्र के सभी प्रधानों के खिलाफ लगातार गाली गलौज व अभद्रता कर रहा है और उसे फेसबुक में वायरल कर रहा है।

सभी प्रधान अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानों की सामाजिक प्रतिष्ठा भी कमजोर हो रही है। अमित ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रधानों ने हस्ताक्षर करके एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया है। प्रधान अमित कुमार सहित धर्मेंद्र सिंह, विजयपाल, अनूप कुमार, अशोक निषाद, मो. दानिश ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *