स्कूल बस की टक्कर से ई रिक्शा सवार छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
बिंदकी। स्कूल बस की टक्कर से गुरुवार को ई-रिक्शा सवार पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत माधवपुर गांव पास स्कूल बस की टक्कर से हादसा है। हादसे में ई रिक्शा पलट गया। रिक्श में सवार दब गए। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। इस दौरान बच्चों भरी बस मौके से चली गई। हादसे में घायल सगे भाई लकी यादव (18), मुकेश (20), रवि (18), कवि (16) और पुष्पेंद्र(22), शिवकुमार (18) को सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया। यह लोग बिंदकी के सरकंडी गांव निवासी है। रिक्शे से बिंदकी जा रहे थे। स्कूल बस चालक बिंदकी कस्बे से बच्चों को छोड़ने जा रही थी।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
विजयीपुर। किशनपुर पुलिस ने गुमटी का ताला तोड़कर बुधवार रात चोरी करने के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने कछरा निवासी प्रमोद कुमार जमकोईली मोड़ से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के 294 रुपये, एक पैकेट तंबाकू, गुटखा अन्य सामान बरामद किया। विजयीपुर स्थित एक पान की गुमटी में चोरी हुई थी। संवाद
मारपीट में चार महिलाओं समेत आठ का चालान
औंग। मारपीट में पुलिस ने चार महिलाओं समेत आठ लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। थाने के डेलेमऊ गांव की कुसुमा, सुमन, शिवदेवी, शिरोमन के बीच अपशब्द बोलेने पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान छोटे, रामचंद्र, शिव कुमार और जीतू भी पहुंचे। सभी के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने विवाद करने लगे। प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कि पक्षों के बीच मारपीट में चालान किया गया है। संवाद
दबिश देकर 10 जुआरी पकड़े
औंग। थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव से निर्माणाधीन पानी टंकी के पास से पुलिस ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से 18 हजार 965 रुपये बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कानपुर महाराजपुर थाने के सरसौल निवासी राहुल, महेश, खदरा निवासी राजू, मुन्ना, सादीपुर गांव के महेश, समीम, राजेश, सुधीर, धर्मेंद्र, सुनील, दिनेश को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संवाद