संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 14 Sep 2023 12:45 AM IST
फोटो 32- थाने में मौजूद भीड़। संवाद
– अराजकतत्वों ने बस में आग लगाने की धमकी दी
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। स्कूल से छात्र लेकर खागा जा रही बस को बुधवार रोककर चालक की कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। बस में तोड़फोड़ कर बच्चों से भरी बस में पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी तक दे डाली। घटना से बच्चे सहम गए। मामले से नाराज स्कूल प्रशासन व लोगों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हो सका।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मकदूमपुर सेमौरी गांव के रहने वाले जसवंत यादव खागा स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की बस चलाते हैं। वह बस लेकर बंशीपुर गांव बच्चे लेने गए थे। अराम की सरांय गांव से निकलते समय बाइक सवार चार युवकों ने बस रोक ली। चालक को घसीटकर पीटने लगे। चालक ने तहरीर में बताया कि अराम की सरांय गांव का रहने वाला सलमान ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ बच्चों से भरी बस में तोड़-फोड़ की है। उन लोगों ने गांव के सामने से तेज रफ्तार में बस निकालने पर जान से मारने और बस में पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दी। घटना की खबर पर छात्रों के अभिभावक और ग्रामीण थाने पहुंचे। कालेज प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह भी मौके पर पहुंचे। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि वाहन निकालने में विवाद हुआ है। घायल चालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।