रक्षपालपुर। मध्यान्ह भोजन में बना हलवा थाली में देने के बजाय सरकारी किताबों के पन्नों पर परोसा दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हुई तस्वीरें धाता विकास खंड के केशवरायपुर केवटमई प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही हैं। जहां सोमवार दोपहर विद्यालय में बना हलवा परोसने के लिए यहां के प्रधानाध्यापक ने सरकारी किताबों के पन्नों का प्रयोग किया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अधिकांश जगहों पर बच्चों के पास भोजन के लिए थाली हैं, तो आखिर यहां पर हलवा खिलाने के लिए किताबों के पन्नों का प्रयोग करने की क्यों जरूरत पड़ी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए प्रकरण संज्ञान में आया है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।