फतेहपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो छात्राएं नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगी। गोला फेंक और डिस्क थ्रो में यह दोनों अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। इन छात्राओं ने बेसिक शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाया है।
लखनऊ में चल रहे प्रदेशीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के ट्रायल में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हथगाम की छात्रा मनीषा देवी एवं ऐरायां की काजल देवी ने नेशनल टीम में शामिल होकर जनपद का नाम रोशन किया है। गोला फेंक में मनीषा देवी ने और डिस्क थ्रो में काजल देवी ने सभी को पछाड़ा है। टीम के साथ गए जिला महिला व्यायाम शिक्षक सीमा सिंह एवं जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह, सरोज कुमारी, संध्या सिंह ने बताया कि इन छात्राओं ने ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करके यह मुकाम हासिल किया है। अगले नेशनल गेम्स में यह हिस्सा लेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने चयनित छात्राओं के अभ्यास के लिए हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।