फतेहपुर। शहर में सफाई व्यवस्था किस कदर बदहाल है, इसका बानगी डीएम आवास की बाउंड्री के पास देखने को मिलती है। यहां नाली बजबजा रही है और पानी सीसी सड़क पर भरा है। वहीं, बांदा-सागर बाईपास मार्ग से अवंतीबाई चौराहा संपर्क मार्ग की पुलिया चोक होने से नाली का पानी पीसीएफ गोदाम परिसर में भर रहा है। दुकानदारों ने नाली पर ईंट रखकर जलनिकासी बाधित कर दी है। ऐसे में दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं। संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

अवंतीबाई चौराहे से डीएम आवास की बाउंड्री के किनारे से होकर पीसीएफ गोदाम के सामने से निकली नाली सफाई न होने के कारण बजबजा रही है। डीएम आवास के पीछे संचालित वाहन धुलाई केंद्र से लेकर बांदा-सागर रोड तक सड़क पर गंदा पानी भर रहा है। नाले की पुलिया चोक होने से जलनिकासी पूरी तरह से बाधित है। ऐसे में गंदा पानी पीसीएफ गोदाम परिसर में भर रहा है और यह अब गंदे पानी से लबालब हो चुका है। खास बात यह है कि हल्की बारिश में सड़क नाले में तब्दील हो जाती है। इसके बावजूद नगर पालिका इस समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है।

…………………….

बोले लोग

फोटो-11-मीरा सचान

सिविल लाइन निवासी मीरा सचान के गेट तक नाली का पानी भरा है। उनका कहना है कि नाली की सिल्ट लंबे समय से नहीं निकाली गई। कर्मचारी पानी में तैर रहा कूड़ा निकालकर चले जाते हैं। दुकानदारों ने ईंट रखकर नाली का निकास बंद कर दिया है। ऐसे में जलभराव की समस्या पैदा हुई है।

………………….

फोटो-12-रबी सिंह

सिविल लाइन निवासी रबी सिंह का कहना है कि नाली की ठीक से सिल्ट निकाली जाए, तो जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है। आगे पुलिया भी चोक है। पानी पीसीएफ गोदाम परिसर में भरता है। पालिका ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस नाली में डीएम आवास परिसर का भी पानी आता है।

…………………….

समस्या से कितने लोग प्रभावित:-

– लिल्स बगिया स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे।

– सड़क के दोनों ओर रहने वाले 50 परिवार।

– डीएम आवास के पीछे रहने वाले करीब 10 परिवार।

– रात-दिन आवागमन करने वाले हजारों राहगीर।

…………………….

बयान:-

रविवार को नाली का बंद निकास खुलवा दिया जाएगा। शहर में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। अगर कोई जलनिकास बाधित करेगा, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

– समीर कुमार कश्यप, ईओ नगर पालिका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *