फतेहपुर। हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ को सीएम योगी ने 18 नवंबर से बैन कर दिया है। साथ ही प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाने के आदेश हुए है। इसके चलते बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर के पांच खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे मारे।
हालांकि किसी भी प्रतिष्ठान में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं मिले। टीम ने सिविल लाइन स्थित केएस स्टार मॉल, रिलायंस प्वाइंट स्मार्ट बाजार, कलक्टरगंज स्थित विशाल मेगा मार्ट, लाला बाजार स्थित शब्बीर किराना स्टोर और सैय्यद मिष्ठान भंडार में पहुंचकर निरीक्षण किया। सभी प्रतिष्ठानों में डेयरी उत्पाद, चीनी, बेकरी उत्पाद, पिपरमिंट ऑयल और नमकीन सहित कई खाद्य सामग्री की जांच की। टीम ने प्रतिष्ठान स्वामियों से हलाल प्रमाणन युक्त सामग्री न बेचने की अपील की। टीम में सहायक आयुक्त देवेंद्र पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, राम बाबू, पूजा गुप्त सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।