हसवा। थरियांव थानाक्षेत्र के बिलंदा बाईपास के पास हाईवे पर तड़के एक ट्रक खड़े ट्रेलर से टकरा गया। ट्रक में बैठे व्यापारी की मौत हो गई। जबकि चालक और ट्रक स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ट्रक में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और घायल चालक को अस्पताल भेजा। इधर, व्यापारी के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक जौनपुर से भैंस लाद कर नासिक जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से हादसा हुआ।

जौनपुर जिले के सुजातगंज निवासी व्यापारी कृपा शंकर (55) पुत्र स्व. लालता प्रसाद भैंसों को लाल चंद्र निवासी सतहियां थाना सुजातगंज के ट्रक में लादकर बेचने के लिए नासिक जा रहे थे। इस दौरान ट्रक में कृपाशंकर और लाल चंद्र भी सवार थे। साथ ही ट्रक को प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र के टिकैता गांव निवासी रामकैलाश शर्मा चला रहे थे।

मंगलवार तड़के थरियांव के हसवा चौकीक्षेत्र के बिलंदा नेशनल हाईवे पर अचानक ट्रक चालक को नींद आ गई और ट्रक हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। मौके पर व्यापारी की मौत हो गई। जबकि घायलों का सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन से हटवा कर हसवां चौकी में खड़ा किया। भैसों को बाहर निकाल कर चारा-पानी दिया। हसवां चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *