फोटो-12-बांदा-कानपुर हाईवे में लगी वाहनों की लाइनें। संवाद
– बांदा-कानपुर हाईवे पर बहुआ से लेकर ललौली और चिल्लापुल तक लगा जाम
– रात नौ बजे मौरंग लदे दो ट्रक हुए खराब, सुबह सात बजे तक लगा रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बहुआ (फतेहपुर)। बांदा-कानपुर हाईवे पर बहुआ से लेकर ललौली और चिल्लापुल तक 12 किमी. लंबा जाम लगा। इस दौरान लगभग 10 घंटे तक आवागन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार रात नौ बजे बहुआ और ललौली में अलग-अलग दो मौरंग लदे ट्रक खराब होने से आवागमन बंद हो गया। रात नौ से गुरुवार सुबह सात बजे तक आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। बहुआ से लेकर गौरी, चंदौरा, बंधवा, ललौली और चिल्लापुल तक लंबा जाम लगा रहा। गुरुवार सुबह सात बजे रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद जाम खुल सका।
जाम में रातभर वाहनों समेत सुबह की स्कूली बसें भी फंसी रहीं। बांदा कानपुर हाईवे पर बहुआ-ललौली की बीच मार्ग जर्जर होने से आए दिन वाहन फंसने से जाम लगना आम बात हो गई है। बहुआ निवासी दुकानदार घनश्याम गुप्ता, इरशाद कादरी, मनोज तोमर, अमीन, सुरेंद्र यादव, यासीन राईन, गोविंद, आनंद, रसीद राईन आदि ने बताया कि जाम की समस्या नासूर बनी है।
