खागा। छात्रा के साथ छेड़खानी कर कपड़े फाड़ने के आरोपियों को पकड़ना को दूर उनके बारे में पुलिस दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं लगा पाई है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ घटनास्थल पर नक्शा बनाया जा रहा है। युवकों की पहचान के लिए पुलिस सर्विलांस टीम की मदद लेने की बात कह रही है। वहीं, शोहदे गिरफ्तार न होने से लोगों को बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।
काेतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा तीन अक्तूबर की दोपहर काॅलेज से घर साइकिल से जा रही थी। पुलिस की जांच में आया कि छात्रा काॅलेज के बाहर करीब 15 मिनट तक रुकी थी। इसके बाद अकेले घर जाने के लिए खेत की पगडंडी के रास्ते से जा रही थी। जबकि काॅलेज के बगल से एक रास्ता छात्रा के मोहल्ले तक जाता है। दूसरे छात्र-छात्राएं उसी रास्ते से आते-जाते हैं। खेत के बाद 100 मीटर पर बाग है। जहां पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने छात्रा के साथ घटना की। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
आरोपी की धरपकड़ को कोतवाली की दो टीमें लगी हैं। घटनास्थल पर गुरुवार को तीसरी बार जांच करने पहुंची। मौके का नक्शा तैयार किया गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस ने आसपास ग्रामीणों से भी पूछताछ की है। पुलिस की पूछताछ में छात्रा बोली कि पहली बार युवक को देखा है। पिछले दो दिन से स्कूल की छुट्टी थी। अब उसकी हालत सामान्य है। वह शुक्रवार को पढ़ने जाएगी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए सर्विलांस टीम का सहारा लिया। उस क्षेत्र में घटना के समय इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबरों की जांच कर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। इलाकाई लोगों से पूछताछ जारी है। मार्ग पर स्कूल के समय पर पुलिस टीम लगाई गई है।
कोट्स
फोटो16- विजयशंकर मिश्र
छेड़खानी की घटना संज्ञान में हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खागा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आरोपी की जल्द पहचान करेगी।
– विजयशंकर मिश्र, एएसपी।
कोट्स
फोटो15-प्रगति यादव
छात्रा से छेड़खानी की घटना में एफआईआर दर्ज है और उसकी विवेचना हो रही है। जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
– प्रगति यादव, सीओ खागा।