फतेहपुर। थरियांव थानाक्षेत्र के मजरे देहुली गांव में महिला की हत्या के आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे हैं। आरोपी अब समझौता न करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थरियांव पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित के पास मोबाइल रिकार्डिंग भी है।
देहुली गांव के अब्बास उर्फ आजाद नट ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई उस्मान व उसकी पत्नी अंजुम को नेशनल हाईवे पर घेरकर दो सितंबर को लाठी-डंडों से पीट दिया था। मारपीट से उस्मान नट व अंजुम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इनको गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया था। डॉक्टरों की टीम ने हालत नाजुक देखते हुए कानपुर हैलट रेफर किया था। वहां अंजुम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
थरियांव पुलिस ने भाई अब्बास उर्फ आजाद, दामाद नूर आलम, समधी नियामत अली और इस्लाम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित को फरार अब्बास व उसके साथी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित के फोन पर रिकार्डिंग भी है। उसकी थाने में अब सुनवाई नहीं हो रही है। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि थाने में पीड़ित शिकायत करेगा, तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी।