फोटो – 26- मृतक किसान बाबू यादव का फाइल फोटो।

– टक्कर के बाद 10 मीटर दूर उछल कर गिरा किसान।

– परिजनों ने पीएचसी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी

बहुआ। ललौली थाना क्षेत्र में बांदा-टांडा हाईवे पर कार की टक्कर से किसान की मौत हो गई। पीएचसी में समय से इलाज न मिलने पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। जिला अस्पताल के लिए रेफर होने के बाद रास्ते में उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कार सवार मौके से फरार है।

ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के शान्ती नगर निवासी बाबू यादव(70) खेतों से काम कर के शाम करीब चार बजे घर लौट रहे थे। तभी बांदा-टांडा हाइवे में कलारन तालाब के पास मुत्तौर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर उन्हें मार दी। इससे वह करीब 10 मीटर दूर उछल कर सड़क पर जा गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। आसपास के लोगों ने पहुंच कर पुलिस और परिजन को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बहुआ पीएचसी भिजवाया। मृतक के बेटे जितेंद्र यादव ने बताया कि पिता करीब आधे घंटे तक अस्पताल में तड़पते रहे लेकिन चिकित्साप्रभारी ने आकर उन्हें नहीं देखा। इस दौरान सफाईकर्मी ने उनकी मरहम पट्टी की। आधे घंटे बाद डॉक्टर ने आकर देखा और तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।

जिला अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। इस दौरान परिजन आक्रोशित हो गए और पीएचसी प्रबंधन लापरवाही का आरोप लगा कर कहा कि यदि समय से इलाज मिल जाता तो किसान की जान बच सकती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना से मृतक की पत्नी रामसखी, बेटी मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *