अमौली। घर के बरामदे में बुधवार को फंदे से लटकते मिले युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने स्पष्ट हुआ है। मां ने हत्या की आशंका जताई थी।
चांदपुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गढ़वा निवासी अनिल रैदास (27) और मां सुनती देवी मंगलवार रात को बरामदे में सो रहे थे। सुबह मां ने बरामदे की छत के कुंडे पर अनिल का रस्सी के फंदे से शव लटकता देखा।
मां ने हत्या का आरोप लगाया था। अनिल का पत्नी सपना से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले सपना पुत्रियों ज्ञानवी, राधा को लेकर मायके कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर चली गई थी।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पत्नी वियोग में युवक ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत हुई है। शरीर पर कोई चोट नहीं है।