अमौली। ब्लॉक स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय चांदपुर में कराई गई। पूरे ब्लाक से लगभग 150 खिलाड़ी (बालक-बालिकाएं) स्पर्धा में शामिल हुए। इसमें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ समन्वयक अनूप कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया। न्याय पंचायत के क्रमानुसार विद्यालयों से बच्चों की प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय चांदपुर के उत्कर्ष, सीमांक, आदित्य, मयंक, कुलदीप, कृष्णा, प्रियांशु का चयन जनपदीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो 10 अक्तूबर 2023 को जनपद फतेहपुर के स्पोर्ट ग्राउंड (स्टेडियम) में खेला जाएगा।
बालिका वर्ग में भी कंपोजिट विद्यालय चांदपुर का दबदबा रहा, जिसमें हेमा, शालिनी, पायल, क्षमा, ज्योति, महिमा का अच्छा प्रदर्शन रहा। खिलाड़ियों ने अपना स्थान जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता (हैंडबॉल) में पक्का कराया। इस मौके पर हैंडबॉल कोच आदित्य पांडे, राजेंद्र, अश्विनी, चंद्र बदन, अनिल ,शफुरा, जेबा, विनीता, लक्ष्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।