फतेहपुर। विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को कलक्ट्रेट के गांधी सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के चेयरमैन आबिद हसन ने 1.83 करोड़ से कस्बे की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रस्ताव बनाकर पेश किया।
बैठक में प्रयागराज के प्रमुख अभियंता ने कोडा जहानाबाद के लिए अधिशासी अभियंता को धन अवमुक्त करने का आदेश दिया। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आबिद हसन ने बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से शिष्टाचार मुलाकात कर नगर के विकास के लिए प्रस्ताव दिया। इसमें 1.83 करोड़ का प्रस्ताव का बजट मांगा है। इसके साथ गोशाला निर्माण की मांग की गई। बैठक में सभी निकायों के चेयरमैन और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)