संवाद न्यूज एजेंसी

गाजीपुर (फतेहपुर)। गाजीपुर-औगासी बांदा पुल पर गड्ढे से बचाने में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। वाहन में करीब 30 लोग सवार थे। बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए। दरअसल, गाजीपुर से करीब 12 किलोमीटर के इस मार्ग पर करीब 600 गड्ढे हैं।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव से श्रद्धालु नवरात्र पर बांदा के बाकल गांव स्थित जोगनी माता के दर्शन करने गए थे। वे लोग दोपहर बाद घर लौट रहे थे। गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव स्थित यादव ढाबे के पास लोडर गड्ढे से बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई।

लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। घायलों को ग्रामीणों ने उठाया। इसके बाद और पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। हादसे में डीघ निवासी मायादेवी (32), मालती (28), जूली (15), शांति (38), सुमन(35), उमा देवी(35), सत्यम (13), सुनीता (32), सरोज(35), सपना (16), पूजा (14), आरुषि (9), चालक पिंटू (30), बहुआ निवासी काजल (16), धन्नो (43) सहित कुछ 19 लोग घायल हुए हैं। गाजीपुर सीएचसी डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज किया। गंभीर घायल सुमन,धन्नो, जयकुमार, सरोज, सपना और पूजा को जिला अस्पताल रेफर किया। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। घायल का इलाज जारी है।

साइड स्टोरी यही लेनी है।

फोटो 28- घायल पूजा को गोद में लेकर जाता भाई। संवाद

फोटो 29- सीएचसी में फर्श पर कराहती घायल माया व पूजा। संवाद

फोटो 30- ऑटो से सीएचसी पहुंचे घायल। संवाद

फोटो 31 – घटनास्थल पर खड़ा लोडर। संवाद

अव्यवस्था: सीएचसी में घायल जमीन और गोद में दिखे

गाजीपुर (फतेहपुर)। गाजीपुर सीएचसी में अचानक बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अव्यवस्था का माहौल हो गया। सीएचसी में घायलों को बेड उपलब्ध नहीं हो सके। कई मरीज बरामदे और कमरे की फर्श पर लेटे नजर आए। स्ट्रेचर भी गायब रहा। घायलों को गोद में लेकर तीमारदार आते-जाते रहे। सीएचसी प्रभारी डा. पंकज यादव ने बताया कि अचानक घायलों के आने की वजह से हालात बिगड़े, लेकिन सभी समुचित इलाज सभी कर्मियों ने मिलकर किया।

इनसेट

वर्जन आएगा

बहुआ-बांदा पुल बंद होने से ध्वस्त हुई सड़क

गाजीपुर (फतेहपुर)। बहुआ से बांदा जाने वाले दतौली और बेंदा पुल मार्ग बंद होने की वजह से भारी वाहनों का ट्रैफिक औगासी पुल पर आ गया है। यह सिलसिला पिछले पांच माह से चल रहा है। मार्ग पर ओवरलोड वाहन भी दौड़ते हैं। इसी वजह मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। वहीं चालक पिंटू ने बताया कि हादसा गड्ढे बचाने के चक्कर में हुआ है। रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं। बड़े गड्ढा देखकर स्टेयरिंग दूसरी ओर घुमाई। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *