फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। मंगलवार को जिले में अभियान चलाकर 13 अमान्य विद्यालय पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही संचालकों से स्कूल बंद करने का शपथपत्र भी मांगा गया है।
डीआईओएस अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमती रामरती शिक्षा निकेतन अल्लीपुर, सीएसए कांवेंट स्कूल दसवां मिल, यशोदा देवी शिक्षा सदन अल्लीपुर तेलियानी, पं. देवदत्त पब्लिक स्कूल शिवपुर आदमपुर, संत निरंकारी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल मनीपुर बहुआ, राम सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अयाह, स्व. शिवविशाल इंटर कॉलेज बड़ा गांव मछरिहा, बाजपेयी आदर्श बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल गौरव नगर शाह, ब्रिलियंट पब्लिक उच्चतर माध्यमिक स्कूल राधानगर फतेहपुर, आनंद विद्या मंदिर अल्लीपुर फतेहपुर, फूल पत्ती देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल नई तहसील अस्ती चौराहा, शिवनंदन पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसवां मील, सुरजी देवी बालिका जूनियर हाईस्कूल हसनापुर सानी के खिलाफ नोटिस जारी की गई हैं। इन सभी स्कूलों को तीन दिन के अंदर बंद करने का शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।