फतेहपुर। अपराधों की मासिक समीक्षा में अच्छा काम करने वाले तो सम्मानित होते हैं लेकिन खुलासों में फिसड्डी थानेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।हाल यह है कि अगस्त माह की 20 बड़ी चोरियों में पुलिस सिर्फ छह का ही खुलासा कर सकी है। 14 घटनाएं अभी तक पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। इन घटनाओं में चोर करीब एक करोड़ का माल ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में कुछ घटनाएं कैद भी हुईं लेकिन इसके बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी।
जिलेभर में अगस्त माह चोरी, छिनैती की 20 घटनाएं हुईं। पुलिस महज तीन चोरियों का ही खुलासा कर सकी। माहभर की चोरियों में करीब एक करोड़ का माल चोरी हुआ है। इनमें प्रमुख रूप से अमौली में सराफ की दुकान से महिलाओं ने जेवरात पार किए थे। लाखों के जेवरात महिलाएं कहां लेकर गईं, पुलिस पता नहीं लगा सकी। इन महिलाओं के स्पष्ट चेहरे कैमरे में कैद हुए थे।
इसी तरह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द में सराफ की दुकान से 13 लाख का माल चोर चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, पुलिस उन तक पहुंचने में नाकाम है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में एक घर से 31 लाख की चोरी हुई। शहर पुलिस 24 घंटे चौकन्ना रहने का दावा करती है। इसके बाद चोरी का खुलासा नहीं हो सका। ऐसी कई घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस घटनाओं की लगातार जांच कर रही है। जल्द ही चोरियों के खुलासे होंगे।
इनसेट
पिछले माह की प्रमुख चोरी और छिनैती की घटनाएं
– एक अगस्त: खागा कोतवाली में रिंकू सोनकर से ई रिक्शा लूट (कैमरे में कैद)।
– दो अगस्त: औंग थाने के गढ़वा निवासी चंद्रशेखर से 25 हजार की टप्पेबाजी (कैमरे में कैद)।
– चार अगस्त: खागा नौबस्ता रोड पर एटीएम लूट का प्रयास (कैमरे में कैद)।
– 10 अगस्त: थरियांव बीएसएनएल कर्मी के घर से 11 लाख की चोरी।
– 13 अगस्त: अमौली में सराफ की दुकान से पांच लाख जेवरात चोरी (कैमरे में कैद)।
– 14 अगस्त: को किशनपुर मड़ौली चोरी का आरोप।
– 18 अगस्त: को कल्यानपुर थाने के अरुण कुमार सराफ की दुकान से 13 लाख की चोरी (कैमरे में कैद)।
– 18 अगस्त: चांदपुर के अमौली सराफ विकास सिंह के घर से चार लाख कीमत सोने के बिस्किट चोरी।
– 20 अगस्त: को खखरेरू थाने के महेड़ी गांव में घरों में चोरी।
– 20 अगस्त: जाफरगंज के डिघरूवा में दो घरों में चोरी।
– 21 अगस्त: सदर कोतवाली के मसवानी में 31 लाख की चोरी।
– 22 अगस्त: अमौली डाक्टरों के छह आवास में चोरी।
– 24 अगस्त: औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज में किसान के घर से चोरी।
– 28 अगस्त: जहानाबाद अंबिका देवी मंदिर में एक लाख के घंटे चोरी।