फोटो 6 – आरोपी शकील कुरैशी
15 माह से फरार चल रहा इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार
– आरोपी के ट्रक से संरक्षित पशु की तस्करी पकड़ी गई थी, साथियों की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। पशु तस्करी में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के पास 22 मई 2022 की रात पुलिस ने पशु तस्करों का एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें प्रतिबंधित पशु लदे थे। चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले थे।
पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मालिक शकील कुरैशी व अन्य में चालक, खलासी के खिलाफ पशु क्रूरता, संरक्षित पशु की हत्या, तस्करी का मुकदमा दर्ज किया था। तस्करी में फरार आरोपियों की तलाश में विवेचक सुमित देव पांडेय की संयुक्त टीम गठित की गई।
इसके बाद टीम शकील को बिहार से गिरफ्तार कर लाई है। शकील बिहार प्रांत कैमूर जिला थाना चौनपुर वार्ड नंबर दो निवासी है। उसका वाराणसी में भी घर है। वाराणसी के पते से ही पशु तस्करी के लिए ट्रकों को खरीदता है।
आरोपी के खिलाफ मिर्जापुर में पशु तस्करी के दो और एक मुकदमा वाराणसी में दर्ज हैं। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि फरार पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा गया था। उससे पूछताछ के बाद फरार ट्रक चालक व खलासी का नाम प्रकाश में लाया जाएगा।