फतेहपुर। आढ़त से करीब 15 लाख रुपये कीमत का दो ट्रक गेहूं लेकर चालक भाग गए। मामले में आढ़ती की तहरीर पर ट्रक चालक सगे भाइयों व उनके पिता के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
चांदपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि अमौली कस्बे में ओम ट्रेडर्स फर्म नाम से आढ़त है। वह किसानों से अनाज खरीदकर बाहर भेजता है। आढ़त से 28 और 30 सितंबर को ट्रक चालक गुलशेर खान, लाल जी खान निवासी नांगला भादनी जिला फिरोजाबाद ट्रकों में 15 लाख की कीमत का 903 बोरी गेहूं लादकर महाराष्ट्र के पुणे निकले थे। चालकों को 80 हजार रुपये भाड़ा भी दिया था। दो अक्तूबर को गेहूं महाराष्ट्र पहुंचना था। तीन अक्तूबर को महाराष्ट्र के फर्म संचालक से पता लगा कि गेहूं नहीं पहुंचा। ट्रक चालकों के मोबाइल बंद बता रहे हैं। चालकों व उनके पिता बक्सी खान ने माल का गबन किया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।