संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। जिले के 74 जर्जर मार्गों के कायाकल्प के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। 19.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का मरम्मतीकरण होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जहानाबाद विधानसभा में मौजूद सबसे अधिक 20 जर्जर मार्ग का कायाकल्प होगा।

अगस्त-सितंबर माह में लोनिवि के प्रांतीय निर्माण खंड और निर्माण खंड द्वितीय ने जिले के 209 जर्जर मार्गों के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वहीं अब शासन ने 74 मार्गाें को स्वीकृति दे दी है, जिसमें निर्माण खंड द्वितीय को 42 जर्जर मार्गों की मरम्मत के लिए 10.62 करोड़ रुपये का बजट मिला है। निर्माण खंड द्वितीय बिंदकी के 10 अयाह शाह के 12 और जहानाबाद विधानसभा के 20 मार्गों की मरम्मत कराएगा।

प्रांतीय निर्माण खंड को खागा, सदर, हुसैनगंज, बिंदकी और अयाहशाह विधानसभा के 32 जर्जर मार्गाें के मरम्मत के लिए 8.5 करोड़ रुपये का बजट मिला है। प्रांतीय निर्माण के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार शील और निर्माण खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि अब टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई की जाएगी। टेंडर होने के बाद सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

जीओ न आने के कारण लटका है विजयीपुर मार्ग का निर्माण

दशकों से जर्जर हालत में पड़े गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के भी जल्द ही दिन बहुरने वाले हैं। मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन शासन से अभी जीओ प्राप्त नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही जीओ आने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *