किशनपुर। गढ़ा में 4.31 करोड़ से बनकर तैयार बिजली उपकेंद्र को चालू करने के लिए अब सख्ती के करंट की जरूर है। छह महीने से अधिकारी इसे जल्द चालू करने का आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन मामला अभी भी इलेक्ट्रिक सेफ्टी की एनओसी और भवन के हैंडओवर न होने से फंसा हुआ है। करीब 50 गांवों के लोगों को किशनपुर उपकेंद्र के चंदापुर फीडर से बिजली तो दी जा रही है लेकिन लो-वोल्टेज, कटौती और फास्ट के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।

किशनपुर उपकेंद्र से इन गांव के लोगों को तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। गढ़ा बिजली उपकेंद्र को आने वाली 11 हजार वोल्ट क्षमता की कुछ लाइनों पर बिजली विभाग के अफसरों ने आपत्ति लगाई थी। इसी कारण इलेक्ट्रिक सेफ्टी एनओसी जारी नहीं हो सकी। हालांकि अफसरों का दावा है कि अब इन आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है और जल्द ही उपकेंद्र को चालू किया जाएगा, लेकिन अफसरों के दावों पर इसलिए भी भरोसा अभी नहीं किया जा सकता क्योंकि कार्यदायी संस्था की ओर से अभी तक बिजली विभाग को भवन भी हैंडओवर नहीं किया गया है। ऐसा किए बिना उपकेंद्र को चालू नहीं किया जा सकता। हाल ही में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने उपकेंद्र का निरीक्षण कर तीन दिन के अंदर आपूर्ति शुरू कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है।

………………….

बयान:-

जब तक उपकेंद्र का भवन हैंडओवर नहीं होता, तब तक आपूर्ति नहीं हो सकती। प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही भवन हैंडओवर होने की बात कही गई है।

– अमित सिंह, जेई किशनपुर

…………………….

बयान:-

11 हजार की लाइन में कुछ जगहों पर आपत्ति थी, जिसे निस्तारित कर लिया गया है। इलेक्ट्रिक सेफ्टी की एनओसी मिलनी है। अनुमान के तहत गुरुवार तक मिल जाएगी और इसके बाद उपकेंद्र शुरू कर देंगे।

– कमर फारुख, एक्सईएन विद्युत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *