फतेहपुर। जिले में जर्जर 209 सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। 117 सड़कों के निर्माण की स्वीकृत शासन से मिल चुकी है। सड़कों के निर्माण के लिए 27.62 करोड़ का बजट भी भेजा जा चुका है। अभी भी 92 जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को 52.60 करोड़ रुपये की जरूरत है।
बारिश के बाद सितंबर में लोनिवि के प्रांतीय निर्माण खंड की ओर से जिले के 85 जर्जर मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इन सड़कों के प्रस्ताव का इस्टीमेट 27.66 करोड़ का था। वहीं लोनिवि के निर्माण खंड द्वितीय ने भी 52.56 करोड़ रुपये की लागत से 124 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इन दोनों खंड में 117 मार्गाें के निर्माण के प्रस्ताव को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। जिसमें प्रांतीय निर्माण खंड को 37 मार्गाें का निर्माण कराने के लिए करीब 8.5 करोड़ रुपये का बजट मिला है। वहीं निर्माण खंड द्वितीय को 80 मार्गों का निर्माण कराने के लिए करीब 19.12 करोड़ रुपये मिले हैं। इन सड़कों पर निर्माण करा शुरू किया जा रहा है। ये जल्द बनकर तैयार होंगी और गड्ढामुक्त सफर से राहत मिलेगी। लेकिन अभी भी जिले की 92 जर्जर सड़कों को बजट आवंटित नहीं हुआ है। लोनिवि निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि कई सड़कों के प्रस्ताव शासन के पास हैं। स्वीकृति मिलते ही अन्य मार्गों का भी निर्माण होगा।
117 जर्जर मार्गाें की स्वीकृति होने के बाद विभाग ने गड्ढों की भराई कर पैचिंग का काम शुरू कर दिया है। इसमें बिंदकी-कुंवरपुर रोड, बिंदकी- मुरादीपुर रोड, जहानाबाद से चांदपुर रोड, अयाह-शाह बहुआ रोड सहित कई सड़काें में पैचिंग का काम शामिल है। कई जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य भी हो रहा है।
शासन से प्रस्तावित होने के अनुसार ही जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। सभी कार्य योजनाएं शासन में प्रस्तावित हैं, वहां से स्वीकृत होने के बाद ही सभी मार्गों का निर्माण होगा।
– अनिल कुमार शील, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय निर्माण खंड, लोनिवि।