आगरा के फतेहपुर सीकरी भ्रमण के लिए पहुंचे साइकिल राइडर्स के समूह ने प्रतिबंधित क्षेत्र में साइकिलों से प्रवेश किया। इतना ही नहीं यहां पर फोटोग्राफी कराई और वीडियो भी बनाए गए।
{“_id”:”673ad8217d9f434aca02a3e6″,”slug”:”fatehpur-sikri-bicycles-were-mounted-on-the-stairs-of-buland-darwaza-to-make-reels-case-registered-2024-11-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहपुर सीकरी: रील बनाने के लिए बुलंद दरवाजा की सीढ़ियों पर चढ़ाईं साइकिलें, दर्ज हुआ मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फतेहपुर सीकरी
– फोटो : संवाद
विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी में रविवार सुबह नियम तार-तार हो गए। साइकिल राइडर्स के समूह ने रील बनाने के लिए बुलंद दरवाजा की सीढि़यों पर साइकिलें चढ़ाईं। प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो और वीडियोग्राफी कराई। लापरवाही पर एक सुरक्षाकर्मी और समूह के साथ पहुंचे गाइड के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।