आगरा के फतेहपुर सीकरी में पश्चिम बंगाल से आए 26 पर्यटकों के समूह के साथ आई 65 वर्षीय महिला पर्यटक पार्किंग के सामने फिसल गई। हादसे में उनका पैर टूट गया। उन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया।


fatehpur sikri tourist slip parking leg fracture agra

फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के फतेहपुर सीकरी में सोमवार को सीकरी भ्रमण के लिए पहुंची 65 वर्षीय महिला पर्यटक अनुपकम कुंड का पैर पार्किंग स्थल के सामने फिसल जाने से टूट गया। पर्यटक पश्चिम बंगाल से आए 26 सदस्यों के ग्रुप के साथ आगरा भ्रमण के बाद फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे और यहां से मथुरा जाने की तैयारी में थे। सूचना मिलते ही एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। 

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *