
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां के डूबने की खबर पर बेटा खोजबीन के लिए तालाब में कूद गया। दोनों तालाब में डूब गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाला व बेटे को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के सिमौर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी पियरिया (60) मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर के नजदीक गुलामी तालाब के पास नित्यक्रिया को गईं थीं।
वह मिर्गी रोग से ग्रसित थीं। काफी देर तक पियरिया के घर न आने पर बहू ऊषा तलाश करते तालाब के पास पहुंची। वहां सास की चप्पल पड़ी थी। वह घर पहुंची और पति सोनू (25) को बताया कि सास तालाब में डूब गई हैं। सोनू दौड़कर मां को बचाने पहुंचा और तालाब में कूद गया। तैरना न आने की वजह से सोनू भी डूब गया। ग्रामीणों ने सोनू को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। वहां डाॅक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।