फतेहपुर जिले में मकबरे को मंदिर बताने को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। मकबरे में तोड़फोड़ और पथराव के बाद मुस्लिम समुदाय की महिलाएं काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि यह गलत हुआ है और वे अब भी डरी हुई हैं।

मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों के लोग उनके घरों तक आ गए थे, जिससे डरकर उन्होंने अपने बच्चों को घर में बंद कर लिया था। सभासद सादाब ने कहा कि नेता सिर्फ वोट मांगकर चले जाते हैं, इसलिए अब जो भी नेता आएगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा।