loader


फतेहपुर के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में कातिलों ने न तो किसी को भागने का मौका दिया और न ही बचने का। पुलिया के दोनों ओर तीनों शव मिले हैं। हृदयविदारक घटना का मंजर पुलिया पर पड़े शवों को देखने से ही समझा जा सकता है। पुलिस को पुलिया के पास तीनों शव त्रिकोणीय अवस्था में मिले हैं। नलकूप के पास की पुलिया पर एकांत जगह का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया। 

प्रधान रामदुलारी का घर गांव के बाहरी छोर पर बना है। गांव से पूरब की ओर डामर रोड और खेत हैं। करीब एक किलोमीटर पर पुलिया बनी है। पुलिया के बगल में रमेश का नलकूप है। पुलिस को अनूप का शव पुलिया की खंती में मिला। 




Trending Videos

Fatehpur Triple murder Two sons and a grandson of Pradhan shot dead due to election rivalry

2 of 10

Fatehpur Triple Murder
– फोटो : amar ujala


पुलिस को मौका मुआयना से पता चला कि अनूप ने जान बचाने के लिए पुलिया में घुसने की कोशिश की थी। उसका शव पुलिया की दीवार से सटा मिला था। उसे गोली पुलिया की बाउंड्री पर खड़े होकर मारी गई। गोली उसकी बाई कनपटी में सिर के पार हो गई। पुलिया के बाईं ओर भाकियू नेता पप्पू सिंह का शव मिला। उसे गोली कमर के नीचे मारी गई। उसे दो से तीन गोलियां लगना माना जा रहा है। बाई ओर ही चार से पांच मीटर पहले पप्पू सिंह के बेटे अभय का शव पड़ा मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।


Fatehpur Triple murder Two sons and a grandson of Pradhan shot dead due to election rivalry

3 of 10

Fatehpur Triple Murder
– फोटो : amar ujala


घूरने को लेकर हुए विवाद की चर्चा 

ग्रामीणों में चर्चा रही कि मंगलवार सुबह विनोद उर्फ पप्पू बाइक से गांव घूमने के लिए घर के दरवाजे पर खड़े थे। तभी पूर्व प्रधान सुरेश का बेटा पीयूष ट्रैक्टर लेकर घर के सामने से गुजरा। ग्रामीणों के अनुसार, पीयूष ने दरवाजे पर खड़े विनोद को घूरते हुए कुछ टिप्पणी की और आगे बढ़ गया। यह बात विनोद को नागवार गुजरी। उन्होंने बाइक से ट्रैक्टर का पीछा किया।


Fatehpur Triple murder Two sons and a grandson of Pradhan shot dead due to election rivalry

4 of 10

Fatehpur Triple Murder
– फोटो : Fatehpur Triple Murder


इसके बाद पुलिया के पास दोनों का विवाद होने लगा। तभी पूर्व प्रधान मुन्नू अपने साथियों के साथ पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, कुछ लोगों में ट्रैक्टर को ओवरटेक करने को लेकर भी विवाद की शुरुआत होने की चर्चा रही। पुलिस ने अनूप की पत्नी मनीषा की तहरीर पर पूर्व प्रधान व उसके पुत्र पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, जान उर्फ विपुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 


Fatehpur Triple murder Two sons and a grandson of Pradhan shot dead due to election rivalry

5 of 10

Fatehpur Triple Murder
– फोटो : amar ujala


चुनावी रंजिश में प्रधान के दो पुत्रों व एक पौत्र की गोली मारकर हत्या 

यूपी के फतेहपुर जिले में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में यह वारदात मंगलवार को हुई। ग्राम प्रधान के दो बेटों और पौत्र की मंगलवार सुबह खेत जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या प्रधानी चुनाव की रंजिश में हुई है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया। मृतकों में एक भाकियू टिकैत गुट का जिला उपाध्यक्ष था। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *