
जय सिंह व अजय सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के बिंदकी में ट्रैक्टर से कुचल बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है। कोतवाली के बरेठर खुर्द निवासी जय सिंह (22) पुत्र राकेश, नगुवापुर निवासी अजय सिंह (25) पुत्र कुंदन मलवां थाने के करसवां निवासी संजय (22) और खजुहा हनुमानगढ़ी मोहल्ला निवासी रंजीत (35) दोस्त हैं।
चारों दोस्त बावनी इमली एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार दोपहर घूमने निकले थे। बाइक सवार चारों दोस्त खजुहा की ओर लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के ही नंदापुर सैंमसी मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ गए। टक्कर लगने से बाइक से चारों उछलकर अलग-अलग गिरे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर जय सिंह और अजय सिंह रौंदते हुए निकल गया। सीएचसी में डॉक्टर ने घायल रंजीत व संजय को जिला अस्पताल रेफर किया।