
सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर की ओर से आ रही कार ने सोमवार दोपहर डिवाइडर पार जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। बेकाबू कार हवा में लहराते हुए हाईवे से करीब 20 फीट दूर खंती में जा गिरी। कार छोड़कर सवार भाग निकले। मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना निवासी रामसेवक निषाद (50) अपने भतीजे राकेश निषाद (55) के साथ बाइक से शहर किश्त जमा करने फाइनेंस कंपनी आए थे। घर लौटते समय चितौरा मोड़ पर पहुंचे तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई। कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा हाईवे पर उछलकर गिरे।
हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। बाइक सवारों की हालत नाजुक देखकर राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाई। दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिजनों का हाल बेहाल हो गया। उधर, कार छोड़कर चालक व सवार मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार थाने में खड़ी करा ली गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।