Fatehpur: Young man dancing on DJ dies due to electric shock

छोटेलाल की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव दोस्त के भाई की शादी की वर्षगांठ में शामिल युवक मंगलवार रात डीजे मशीन का तार छूने से करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के बेनीपुर सरांय शहजादा निवासी रमेश पटेल का पुत्र छोटेलाल (26) मित्र धीरज के भाई की शादी की सालगिरह में शामिल होने करसवां गया था।

रात लगभग 11 बजे डीजे पर डांस के समय अनियंत्रित होकर मशीन के तार से टकरा गया। उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले आए थे। भाई अनिल ने बताया कि छोटेलाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसे हत्या की आशंका है। उसने ही पुलिस को सूचना दी। बेटे की मौत से मां जनक दुलारी और बहन अंकिता बदहवास दिखे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया की मामले पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *