Fatehpur youth murdered abroad, body expected to arrive in a month, brothers did not inform mother

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फतेहपुर जिले में थाना चांदपुर के बबई निवासी युवक विजय शंकर की विदेश में हत्या होने की सूचना से परिजन बेहाल है। परिजन एक महीने में शव आने की उम्मीद में है। भाइयों ने अभी तक मां को जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, बबई के किसान श्याम बिहारी विश्वकर्मा के चार बेटे हैं।

तीसरे नंबर के बेटे विजय शंकर ने डेढ़ वर्ष पूर्व सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कार चालक की नौकरी शुरू की थी। बड़े भाई हरिशंकर ने अनुसार 15 दिन पूर्व मालिक की सूचना आई थी कि तीन लोगों ने मिलकर विजय की हत्या कर दी है, जिसमें दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूतावास से संपर्क करने पर जानकारी मिली है कि अभी शव के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। बहराइच की जेल पुलिस में तैनात सबसे छोटे भाई प्रेम शंकर ने बताया कि मां को अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष बेचेलाल प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *