खेत की बोरिंग के गड्ढे से मोटर निकालने के लिए उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। उन्हें निकालने के लिए उतरा नाती भी बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला, तब तक नाती की मौत हो चुकी थी।



Father and son became unconscious and one person died while taking out the motor from the borewell pit

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock

Trending Videos



विस्तार


झांसी चिरगांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। संतरी डेरा रोड पर स्थित एक खेत की बोरिंग के गड्ढे से मोटर निकालने के लिए उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। उन्हें निकालने के लिए उतरा नाती भी बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला, तब तक नाती की मौत हो चुकी थी। पिता-पुत्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Trending Videos

परिजन के अनुसार चिरगांव के परशुराम (62) पुत्र घनश्याम का संतरी डेरा रोड पर खेत है। उनके खेत में लगे बोरवेल की मोटर खराब हो गई थी। गुरुवार को सुबह 9 बजे वह अपने बेटे मनोज (38) के साथ बोरवेल के गड्ढे में मोटर निकालने के लिए उतरे। अंदर जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही परशुराम का नाती अंकुश (19) उन्हें निकालने के लिए गड्ढे में उतरा। तब तक वहां अन्य परिजन भी आ गए थे।

दोनों को निकालने गड्ढे में उतरा अंकुश भी जहरीली गैस के प्रभाव से नहीं बच पाया और वह भी बेहोश हो गया। परिजन में चीखपुकार मच गई। शोर सुन आसपास से ग्रामीण आए और उन्होंने मशक्कत से तीनों को बाहर निकाला। तब तक अंकुश की मौत हो चुकी थी। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों और परिजन के सहयोग से पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *