{“_id”:”67e05c91b6717ee7ef0d3080″,”slug”:”father-and-son-died-in-accident-mathura-news-c-29-1-agr1017-372292-2025-03-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: मासूम बेटे और पिता की एक साथ मौत, दर्दनाक हादसे में गई जान; दोनों की लाशें देख…मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बेटे और पिता की मौत हो गई। हादसे में महिला घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। मासूम बेटे और पिता की लाश एक साथ घर पहुंची, तो चीत्कार मच गया।
भिदौनी निवासी मृतक देवेश व उनके बेटे का फाइल फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के मांट-सुरीर मार्ग पर हरनौल मोड़ पुलिस चौकी के समीप ट्रैक्टर चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया। शनिवार शाम हुए हादसे में दंपती व पुत्र घायल हो गए। उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई।
Trending Videos
गांव भिदौनी निवासी देवेश शर्मा परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते थे। वह शनिवार को पत्नी निधि व छह वर्षीय बेटे जयस के साथ रिश्तेदारी में पानीगांव आए थे। शाम को बाइक से भिदौनी जाते समय रात आठ बजे जैसे ही वे सुरीर क्षेत्र में हरनौल मोड़ पुलिस चौकी के समीप पहुंचे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती व पुत्र घायल हो गए। उपचार के दौरान देवेश शर्मा (31) व 6 वर्षीय जयस की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि पिता व पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।