{“_id”:”67b55ae07ffb1455a70568b7″,”slug”:”father-died-by-banging-his-head-who-went-to-convince-his-married-daughter-in-unnao-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: विवाहिता बेटी के दूसरे युवक से संबंध… खूब समझाया; न मानने पर पिता ने सिर पटक- पटककर तोड़ दिया दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
father suicide – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। नवाबगंज में विवाहित बेटी के दूसरे युवक से नजदीकी पर पिता उसकी ससुराल गए और काफी समझाया पर बात नहीं बनी। इससे क्षुब्ध पिता ने जमीन पर कई बार अपना सिर पटका तो बेहोश हो गए।
Trending Videos
लोग जब तक समझ पाते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माखी थानाक्षेत्र के धोहा गांव निवासी व्यक्ति की बेटी अजगैन कोतवाली के एक गांव ब्याही है। बेटी के उसके गांव (ससुराल) के ही एक युवक से नजदीकी है।
बेटी के परिवार में विवाद की सूचना पर पिता मंगलवार को ई-रिक्शा से बेटी के घर गया। उसे काफी समझाया लेकिन बेटी ने उसकी बात नहीं मानी। मामले में गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी बैठी लेकिन हल नहीं निकला।
इससे क्षुब्ध पिता ने पहले ई-रिक्शा पर फिर जमीन पर कई बार सिर पटका। इससे वह बेहोश हो गए। लोग होश में लाने का प्रयास करने लगे लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।