Father dies and son seriously injured due to collision between car and bike

मृतक उमा शंकर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हाथरस स्थित आगरा-अलीगढ़ मार्ग स्थित बिसाना के निकट 22 मार्च दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए शहर के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। पिता की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी 45 वर्षीय उमाशंकर पुत्र चौबसिंह बेटा ज्ञानेंद्र के साथ बाइक पर सवार आगरा दवा लेने के लिए गए थे। जब वह आगरा से वापस लौट रहे थे। तभी बिसाना के पास रुक गए। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों सड़क में दूर जाकर गिरे। स्थानीय लोगों की मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े। 

घायल अवस्था में पिता-पुत्र को बागला संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पिता उमा शंकर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ में उमाशंकर की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में मातम पसर गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *